अखिल भारतीय जाट एकता एशोसियेशन द्वारा महाराजा सूरजमल जी बलिदान दिवस पर*ना भूलेंगे और ना भूलने देंगे


आगरा संवाददाता। लिया सँकल्प आज दि. 25दिसम्बर को जाट एकता एशोसियेशन के तत्वाधान में आगरा कार्यालय पर अजेय महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस एवं भारत रत्न चौ. चरण सिंह जी को स्मरण करते हुऐ उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया गयाआध्यात्मिक चिन्तक मा. श्री लाखन सिंह रावत जीrtd डी जी एम बी एस एन एल ने कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मन्त्र की ऋचा से किया और सभी के मस्तक पर चंदन से वंदन कर समारोह को शुभता और आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया   श्री विपिन चौधरी जी कार्यकारी अध्यक्ष ने उपस्थित परिवारों को सँकल्प दिलाया कि हम अपने महापुरुषों की जन्म जयन्ती और उनके निर्वाण दिवस पर ऐसे ही भव्य आयोजन और गोष्ठियां आयोजित किया करेंगे तथा कार्यक्रम के सभा अध्यक्ष श्री कृपालु परिहार जी ने उदघोष किया कि अपने महापुरुषों को


*ना भूलेंगे और ना ही भूलने देंगे *  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाट समाज पत्रिका के सम्पादक एवं पूर्व प्रतिष्ठित पत्रकार इतिहासकार श्री राजेन्द्र फौजदार जी ने महाराजा सूरजमल जी एवं चौ. चरण सिंह जी के अनसुने कई दृष्टान्त बताये सभा का संचालन श्री लाखन सिंह रावत जी एवं श्री भरत चाहर द्वारा किया गया एवं श्री वीरेन्द्र इन्दोलिया जी एवं बहन श्रीमती दुर्गेश रावत जी के जयकारों ने कार्यक्रम में जोश भर दिया इस अवसर पर डा. अनिल चाहर जी को सर्वाधिक मरीज देखने के रिकॉर्ड पर उनके सरंक्षक श्री कुँज बिहारी जी एवं श्री मंजू चाहर ने सम्मान प्राप्त किया एवं कु. दिव्या आर्य जी को राष्ट्रीय स्तर पर छात्र संसद डिबेट में प्रथम आने पर *जाट गौरव *  उपाधि से सम्मानित किया गया सभा को

श्री हरेन्द्र चाहर चीफ मैनेजर SBI ,श्री एन. के. राना जी ,श्री राजबीर सिंह जी ,श्री अशोक चौधरी जी आदि द्वारा सम्बोधित किया गया तथा इनको सभा में सम्मानित भी किया !सभा में जाट गणमान्यों एवं मातृशक्ति की उपस्थिति श्रीमती मधु चौधरी जी ,श्रीमती कमलेश रावत जी श्रीमती दुर्गेश रावत जी श्रीमती मंजू चाहर जीश्रीमती सतेन्द्र्रि आर्य जी  कु. दिव्या आर्य जी कु. प्रिया चाहर ,श्रीमती विमलेश रानी जी श्री देव राना जी ,श्री एन के राना जी श्री राकेश वर्मा जी ,श्री प्रशान्त चाहर जी श्री पवन पंवार जी ,श्री मनिन्दर चाहर जी श्री प्रमोद सोलंकी जी श्री हरेन्द्र सिंह जी श्री प्रमोद चौधरी जी श्री आनन्द चौधरी जी ,श्री लाखन सिंह उन्देरा जी आदि ने कार्यक्रम को भव्यता एवं सफलता प्रदान कीएवं श्री लाखन सिंह मोर साहब

एवं श्री मनिन्दर चाहर न्यूज रिपोर्टर द्वारा कार्यक्रम की सुन्दर फोटोग्राफी एवं वीडियो छायांकन कियागया एवं सभी आगुन्तको को जलपान करा उनका हार्दिक स्वागत कार्यक्रम संयोजक श्री विपिन चौधरी मैनेजर साहब द्वारा कर कार्यक्रम सफल ,शानदार ,सुनियोजित रूप से सम्पन्न हुआ !