मथुरा संवाददाता सतेन्द्र चैधरी। मथुरा के गांव बठैन खुर्द के समीप हुलवाना ड्रेन में बुधवार रात को एक कार बेकाबू होकर तेजगति से चल रही थी। इसके बाद हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों एक कार कंपनी के शोरूम में काम करते थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। जानकारी के अनुसार बठैन गेट पर एक शोरूम में हसनपुर होडल निवासी दीपक गुप्ता पुत्र राधेश्याम मैनेजर के पद पर कार्यरत था। बुधवार की शाम को शोरूम में काम करने वाली पार्वती उर्फ दीक्षा पुत्र हुकमचंद निवासी बठैन गेट के साथ कार से किसी काम से कामर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गांव बठैन खुर्द के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर हुलवाना ड्रेन के गहरे पानी में जा घुसी। कार को ड्रेन में गिरी देखकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने कार में फंसे युवक-युवती को निकाला। सूचना मिलने पर सीओ जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार, एसआई रामअवतार फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। युवक और युवती को एक नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस विभाग की टीम जांच में जुटी है।