प्रयागराज में विशेष पुलिस अधिकारी टीम ने वरिष्ठ समाजसेवी केडी भाई को किया सम्मानित

 




प्रयागराज संवाददाता मोहम्मद साबिर । आज  विशेष पुलिस अधिकारी (कोतवाली नैनी) के प्रभारी श्री अजय यादव एवं शेख लियाकत अली जी द्वारा SPO टीम एवं समाजसेवियों को  कोरो ना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नैनी कोतवाली के प्रभारी श्री राज किशोर जी उपस्थित हुए। SPO की टीम के साथ साथ प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मदर टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन श्री कुन्दन कुमार सिंह ( केडी भाई एक समाजसेवी ) जी को कोविड 19 के इस महामारी में लोगों की सेवा के तौर पर चाहे वो भोजन वितरण , मास्क वितरण, जागरूकता अभियान, एवं अन्य कार्यों में  सक्रिय कार्य करने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री राज किशोर जी ने अपने हाथो से केडी भाई एक समाजसेवी जी को प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी। वहीं केडी भाई एक समाजसेवी जी ने विशेष पुलिस अधिकारी टीम के प्रभारी अजय यादव एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा  सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा। कुन्दन कुमार सिंह केडी भाई एक समाजसेवी प्रोफेशन से फूड क्वालिटी आफिसर कैप ग्रुप में तैनात है 2010-2016 के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं मास्टर डिग्री करते समय ही समाज सेवा में लगे है अभी तक जिला अपराध निरोधक समिति में प्रभारी , यातायात विशेष पुलिस अधिकारी, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय समाजिक सुरक्षा संगठन , उपाध्यक्ष लियो क्लब एवं अन्य संगठनों में सक्रिय कार्य कर चुके है वर्तमान में मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला प्रयागराज के चेयरमैन भी है । केडी भाई एक समाजसेवी ने जीवन समाज एवं राष्ट्र सेवा को समर्पित किया है ।अन्तिम में अपनी बातों के रखते हुए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । 
आज के इस कार्यकम में अजय यादव शेख लियाकत अली परवेज अहमद गुड्डू प्रभाकर सरोज सलमान कुन्दन अनुरोध सरोज वीरेंद्र पटेल शनि भारतीय सलमान खान अहमद सिद्दीकी रामबाबू सिंह अजीत प्रजापति सीटू रोहित पांडे प्रदीप सोनकर राकेश कुमार राजेश अशोक कुमार दिनेश कुमार अनिल कुमार सुशील शर्मा अशवनी शर्मा दिनेश चंद्र केसरवानी रमेश चंद केसरवानी दीपक केसरवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।